सिंचाई व्यवस्था को लेकर बन्द पड़े बोरिंग को कराया रिबोर, कहा,- किसानों व नगरवासियों के हित में होते रहेंगे ऐसे कार्य- रवि अग्रवाल (चैयरमैन प्रतिनिधि)

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर 9 शिव नगर (नीबी दोहनी) स्थित सिंचाई बोरिंग को चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने चालू करा दिया है। उक्त की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह बोरिंग करीब 15 वर्षों से बन्द पड़ा था, जिसे चालू कराने के लिए कई लोगों ने कही थी। सिंचाई व्यवस्था को लेकर बोरिंग को रिबोर करके पुनः चालू कराया गया है, जिससे किसान की सिंचाई समय से हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रिबोर कार्य में सभासद अनूप का भी काफी योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों व नगरवासियों के हित मे ऐसे कार्य होते रहेंगे।