मंडलायुक्त AIS अखिलेश सिंह ने शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन में बनाये गये मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण...

मंडलायुक्त AIS अखिलेश सिंह ने शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन में बनाये गये मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण...

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शनिवार को बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने रोल ऑब्जर्वर कॉमिसस्नर ने रूप में कस्बे के राजस्थान अतिथि भवन में बनाएं गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहाँ बीएलओ मीनू गुप्ता, माधुरी देवी, राकेश जायसवाल द्वारा फार्म संख्या 6, 7 व 8 पर कार्य किया जा रहा था।


निरीक्षण को लेकर पत्रकारों से बात करते हुये मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि रोल ऑब्जर्वर कॉमिसस्नर के रूप में मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया है, जहाँ बीएलओ द्वारा फार्म संख्या 6, 7 व 8 कलेक्ट कर उसका निदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मतदान केंद्रों के निरीक्षण किया जा रहा है इटवा, डुमरियागंज के बाद शोहरतगढ़ में निरीक्षण के कार्य जारी है।

मतदान केंद्र पर रहे सुपरवाइजर अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि 18 से 21 वर्ष के लोगों का फार्म 6 व 22 से 24 वर्ष से ऊपर लोगों का फार्म 7 व मृतक व विलुप्त व्यक्तियों का बिलोपन हेतु फार्म 8 भराया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि अगर सूची में किसी व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर आ रहा तो उस व्यक्ति से यह पूछना जरुरी है कि वह नाम कहां रखवाना चाहता है। कहा कि समय रहते मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण में 3 बूथों पर 17 आवेदन प्राप्त हुए है।

इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, सीओ अरुण कान्त सिंह, अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, इंस्पेक्टर राज कुमार पाण्डेय, बीडी गुप्ता, राजेश कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।