आयुष्मान कार्ड को लेकर चैयरमैन-ईओ समेत अन्य अधिकारियों ने नगर पंचायत सभागार में की बैठक, ईओ नवीन कुमार सिंह ने कहा- खाद्यान्न वितरण के समय ही संभावित लाभार्थी कराएं अपना पंजीकरण...

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत सभागार में चैयरमैन उमा अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्साधिकारी व पूर्ति निरीक्षक(एआरओ) सतीश चंद्र व अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने शनिवार को आयुष्मान योजनान्तर्गत बनने वाले गोल्डन कार्ड को लेकर बैठक की। बैठक को लेकर अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के आवंटन स्थल से ही स्वास्थ्य विभाग व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का मौके पर ही नियमानुसार पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना है, जिसको लेकर उनकी पंजीकरण अनिवार्य है। साथ ही नगर वासियों से अपील की है कि वे अपने उचित दर विक्रेताओं के यहाँ जाकर राशन के साथ-साथ आयुष्मान योजना के लाभ हेतु अपना पंजीकरण आवश्यक कराएं, जिससे उनका आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सके और उन्हें सरकार की योजनाओं लाभ मिल सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के रतनलाल नगर पंचायत लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, कमलेश कुमार गुप्ता, बीडी गुप्ता, सूरज निगम, अक्षय कसौधन आदि मौजूद रहे।