पुलिस की पाठशाला में उपनिरीक्षक के के तिवारी सहित अन्य कर्मियों ने गाँव की महिलाओं को किया जागरूक, मिशन शक्ति अभियान के तहत विविध योजनाओं की दी जानकारी

पुलिस की पाठशाला में उपनिरीक्षक के के तिवारी सहित अन्य कर्मियों ने गाँव की महिलाओं को किया जागरूक, मिशन शक्ति अभियान के तहत विविध योजनाओं की दी जानकारी

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

बुद्धवार को स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बैदवली में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक के के तिवारी, कांस्टेबल बृजेश यादव, महिला हेड कांस्टेबल संगीता सिंह, महिला कांस्टेबल साधना यादव द्वारा गाँव की बालिकाओं और महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें सरकार द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी योजनाओ व सुरक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महिला सम्बन्धी अधिकारो के बारे में जानकारी दी।


कार्यक्रम को लेकर उपनिरीक्षक केके तिवारी के कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन न0 112,181,1076,1090,1098,102,108 के अनेक लाभ है। इनका उपयोग कर आप अपनी सुरक्षा कर सकते है, यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो शोहरतगढ़ पुलिस आपके लिए हमेशा तत्पर है। साथ ही उन्होंने 1930 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर के बारे में अनेक जानकारियां दी।