शोहरतगढ़- छठ महापर्व पर व्रत रखने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया, सांसद जगदम्बिका पाल समेत विधायक विनय वर्मा भी रहे मौजूद

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम / श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सूर्य उपासना के छठ महापर्व के अवसर पर व्रत रखने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने रविवार की शाम को पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया।
शोहरतगढ़ नगर पंचायत के शिवबाबा मंदिर स्थान समेत गड़ाकुल व छतहरी आदि के पोखरों पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की। छठ को लेकर पूरे नगर के लोग भक्तिमय दिखाई दिए। पोखरा परिसर में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। दोपहर दो बजे से ही श्रद्धालुओं का पोखरे की ओर जाने के लिए सडक़ों पर तांता लगा रहा। लोग छठी मईया के गीतों के साथ धूमधाम से ढोल व नगाड़ों के साथ घाटों की ओर बढ़ रहे थे।
दो बजे से लेकर चार पांच बजे तक व्रत रखने वाली महिलाओं और पुरुषों ने प्रसाद और पूजा का सामान लेकर भगवान सूर्य देव की उपासना की। जब तक सूर्य अस्त नहीं हुआ तब तक सभी व्रती पानी में ही खड़े रहे। जब सूर्य अस्त हुआ तो अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने और पूजा अर्चना करने के बाद व्रतियों ने अपने घरों की ओर प्रस्थान किया। मान्यता है कि इस प्रकार सूर्य की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
कार्यक्रम स्थल पहुँचे सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा के छठ पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि दुनिया मे इस तरह का निराजल, कठोर तपस्या और व्रत कोई कर सकता है तो केवल भारत की माताएं एवं बहने ही कर सकती है। साथ ही कहा कि छठ मैया का बहुत बड़ा प्रभाव है। छठ पूजा से व्रतियों की मनोकामना पूरी होती है। छठ पूजा का इतना महत्व है कि छठ पर्व पर विभिन्न प्रदेशों के साथ शोहरतगढ़ के शिवबाबा स्थान पर ही घाट का निर्माण नही हुआ है, बल्कि अमेरिका ने न्यूयार्क में छठ घाट का निर्माण हुआ है।
उन्होंने शोहरतगढ़ चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के कार्यों की सराहना की। इस परंपरा को स्व० सुभाष गुप्ता नेशुरू किया था, जो निरंतर बढ़ रही है।
इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारी कार्यक्रम का संचालन करते नज़र आये। छठ पर्व को लेकर घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
सीओ अरुण कान्त सिंह सहित इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय, एलआइओ विनोद कुमार राय, एसआई अमित शाही, एसआई केके त्रिपाठी, एसआई रामशंकर पाण्डेयमय पुलिस टीम कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।
छठ घाट पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, बबिता वर्मा, चैयरमैन उमा अग्रवाल के परिजन समेत चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, ईओ नवीन कुमार सिंह, सभासद, सभासद राजकुमार मोदनवाल, मनोज, शिवशंकर अग्रहरी, दिनेश कुमार, अनूप कसौधन, सतीश चंद्र वर्मा, शिव प्रकाश, वकील खान, अशरफ अंसारी, बबलू गौड़, मोनू कुमार, शिवरतन कन्नौजिया, प्रमोद श्रीवास्तव, अवधेश कुमार आर्य समेत नगर के शिवपूजन वर्मा भोलेनाथ, महावीर वर्मा, कन्हैया लाल सर्राफ, राजेन्द्र कुमार रूँगटा नीलू, दीपक कौशल, राममिलन चौधरी, उमेश सिंह, शिवशंकर उमर, जय प्रकाश वर्मा, शैलेंद्र कौशल, मनोज कुमार गुप्ता,
सौरभ गुप्ता, महेश गुप्ता, ऋषि वर्मा, संतोष पासवान, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, घनश्याम गुप्ता, राजू बाबा, किशोरी लाल गुप्ता, संदीप कसौधन, राजेश कुमार आर्य, दुर्गेश तिवारी, अमन पटवा, लखन गुप्ता, संजय कौशल, विक्की गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रहरी, अजय वर्मा, अरविंद अग्रहरी, धीरेंद्र तिवारी, अक्षय गुप्ता अंकित गुप्ता, श्रीनिवास, दुर्गेश अग्रहरि, अतुल रावत, राकेश, मनोज चौहान, मुकेश कुमार, सूरज निगम बैंक ऑफिसर अनुराग शुक्ला, शिवम पाण्डेय, नगर पंचायत के लिपिक राजेश त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, बीडी कसौधन आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि शनिवार शाम व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव की आराधना कर खरना किया था। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया।
पर्व के चौथे और अंतिम दिन यानी सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों का व्रत समाप्त होगा। सोमवार को सभी व्रती अन्न-जल ग्रहण कर पारण करेंगे और अपने आस-पड़ोस के लोगों में प्रसाद बांटेंगे।