शोहरतगढ़ पुलिस ने दो अभियुक्तों को भेजा जेल, थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने की कार्यवाही

पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ पुलिस ने वाद सं01620/2020 धारा 498ए, 323,504 भा0द0वि0 व व = डी0पी0 एक्ट महिला थाना सिद्धार्थनगर सरकार बनाम प्रदीप आदि से सम्बन्धित अभियुक्त को ग्राम आखेरहिया से तथा विशेष फौजदारी वाद संख्या 03/2023 सरकार बनाम कलाम धारा 138(बी) वि0अधि0 में अभियुक्त कलाम पुत्र अब्दल्ला साकिन धर्मशाला सोरहिया मोहल्ला कस्बा व थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को कस्बा शोहरतगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुक्रम में यह कार्यवाही की गई है। उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, उ0नि0 संतोष सिंह, का0 आशुतोष सिंह, का0 धर्मेन्द्र कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।