शोहरतगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफ़ाश, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को भेजा जेल

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शनिवार को शोहरतगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें की बीते 16/17 तारीख की रात को चोरों ने थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के बेनीगंज मे चोरी को अंजाम दिया था जिसमे शोहरतगढ़ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत का जाँच मे जुट गयी पुलिस की तत्परता से दो लोगों थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के बसंतपुर से व 1 को शोहरतगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल शाहरुख़ नाम का एक चोर नाबालिग बताया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों चोरों को जेल भेज दिया है।
सीओ जयराम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को धन्धरा पुल से समय 13.00 बजे गिरफ्तार कर चोरी का 3020 रु0 नगद व रिंच, पेचकस, स्पेनर बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त मेराज पुत्र नशीर मोहम्मद नि0 बेनीनगर व विशाल गुप्ता उर्फ बन्टू पुत्र कृपाल नि0 बसन्तपुर तथा बाल अपचारी।शाहरुख पुत्र फिरदोस नि0 बसन्तपुर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर रही है।
इस दौरान उ0नि0 अमित कुमार शाही, हे0का0 कनिक लाल मल्ल, हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, का0 दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।