शोहरतगढ़ विकास खण्ड के लेदवामाफी रिकाउंटिंग प्रक्रिया में अबैध मतों ने बदला परिणाम, याचिकाकर्ता फूलमती के खेमे में जश्न, ग्राम प्रधान शौकीलाल ने गोपनीयता को लेकर उठाये सवाल?

शोहरतगढ़ विकास खण्ड के लेदवामाफी रिकाउंटिंग प्रक्रिया में अबैध मतों ने बदला परिणाम, याचिकाकर्ता फूलमती के खेमे में जश्न, ग्राम प्रधान शौकीलाल ने गोपनीयता को लेकर उठाये सवाल?

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लेदवा माफ़ी में रिकाउन्टिंग की याचिका पर सोमवार को रिकाउंटिंग शुरू की गई। एस०डी०एम० कोर्ट में एस०डी०एम० उत्कर्ष श्रीवास्तव सी०ओ० जयराम, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, सहित दोनों पक्ष वर्तमान प्रधान शौकीलाल व याचिकाकर्ता फूलमती देवी के प्रतिनिधि राजकपूर के वकीलों के समक्ष करीब 11.30 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई। दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक-एक मतों को दिखाया गया उसके बाद गिनती शुरु हुई। मतगड़ना के दौरान उसकी विडियो ग्राफी भी कराई गयी, इस दौरान मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया।


विदित हो कि 2021 में हुवे प्रधानी चुनाव के दौरान लेदवा माफ़ी में कुल मतों की संख्या 1055 है। लेदवा में बूथ नंबर 22 और बूथ नंबर 23 को मिलाकर कुल दो बूथ बनाये गए थे। बूथ नंबर 22 पर 510 वोट थे और बूथ नंबर 23 पर 545 वोट कुल मिलाकर 1055 वोट पड़े थे। शौक़ीलाल 358 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूलमती प्रतिनिधि राजकपूर के 356 मतों के सापेक्ष 2 वोटों से जीत हासिल की थी।

मतगणना पूरी होने के बाद कक्ष से बाहर निकलते हुवे शौकीलाल ने बताया कि रिकाउन्टिंग के दौरान उसके एक वोट बढ़ गए अवैध वोटों की गिनती के दौरान एक वोट मेरे पक्ष में सही पाया गया। बकौल शौकीलाल उसके कुल प्राप्त मतों 358 और रिकाउन्टिंग के दौरान 1 वोट बढ़ने से कुल मतों की संख्या 359 हो गयी और शौकी लाल के प्राप्त मतों में से 7 वोट अवैध पाए गए। जिसका सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि शौकीलाल 4 वोट से पीछे रह गए। बहरहाल रिकाउन्टिंग की पूरी प्रक्रिया गुप्त राखी गयी थी। वहीं याचिकाकर्ता फूलमती प्रतिनिधि राजकपूर के खेमे में खुशी का माहौल है। इस दौरान बधाईयों का तांता लगा रहा। भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल समेत दर्जनों लोगो ने शुभकामनाएं दी है।