शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के चेतिया सड़क मार्ग के नकथर में घटी सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 3 घायल, प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को डॉक्टर ने किया रेफर, घटना स्थल पर पहुँच जाँच में जुटी शोहरतगढ़ पुलिस

शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के चेतिया सड़क मार्ग के नकथर में घटी सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 3 घायल, प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को डॉक्टर ने किया रेफर, घटना स्थल पर पहुँच जाँच में जुटी शोहरतगढ़ पुलिस

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के चेतिया मार्ग पर नकथर में भीषड़ सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें कठेला समय माता थानाक्षेत्र के खैरा बाजार निवासी मुन्ना यादव पुत्र त्रिभुवन यादव उम्र करीब 26 बर्ष की हुई मौके पर मौत हो गयी है। साथ मे 3 अन्य लोगों को गंभीर चोट आयी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुचाया गया है। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल एमएच 05 बीएन 3916 (MH 05 BN 3916) भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे सहित उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव मय फोर्स जाँच में जुट गए है। पुलिस ने लाश का मंचनामा को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ बाजार से कठेला समय माता क्षेत्र निवासी मृतक मुन्ना यादव पुत्र त्रिभुवन यादव उम्र करीब 26 बर्ष व उसी थानाक्षेत्र के इन्द्रजीत पुत्र विजय चौधरी उम्र करीब 24 वर्ष, अजय पुत्र रामकिशुन उम्र करीब 18 वर्ष अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर से भिड़ गये, जिसमें मौके पर मृतक मुन्ना की मौत हो गयी। इसी घटना में शोहरतगढ़ की तरफ जा रहे शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के सियाव नानकार निवासी जयकरन पुत्र जोखू उम्र करीब 67 वर्ष जो कि सायकिल से आ रहे थे, वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ राकेश कुमार मौर्य ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया, जांचोपरांत उन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।