सिद्धार्थनगर- कम्पोजिट विद्यालय हसुड़ी औसानपुर का स्पेस लैब देख प्रभावित हुए चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, कहा- शिक्षा क्षेत्र में नई क्रान्ति लाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में ऐसी सुविधाओं की है जरूरत
● विज्ञान, तकनीकि व नवाचार की कल्पना को साकार कराने में व्योमिका स्पेस हर संभव मदद कर रही है। ● रॉकेट, रोबोट , सेटेलाइट,3डी प्रिंटर , टेलिस्कोप आदि से परिचय के दौरान शिक्षक की भूमिका में नज़र आये कम्पोजिट विद्यालय के बच्चे ● तकनीकी शिक्षा से प्रभावित हुए चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, कहा- ऐसा हो सभी विद्यालयों का हाल ● शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार समेत ग्राम पंचायत में शहर जैसी सुविधाओं को लेकर गाँव को विभिन्न पुरुस्कारों के साथ तीसरी बार नानाजी देशमुख गौरव पुरुस्कार से हुआ सम्मानित ● किसी परिचय का मोहताज नही रहा भनवापुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हसुड़ी औसानपुर गाँव ● राज्य अध्यापक पुरुस्कार-22 से भी सम्मनित हो चुके हैं विद्यालय शिक्षक रामकृपाल

श्रवण कुमार पटवा / पंकज चौबे
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के भनवापुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हसुड़ी औसानपुर अब किसी परिचय का मोहताज नही रहा। शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार समेत ग्राम पंचायत में शहर जैसी सुविधाओं को लेकर गाँव को विभिन्न पुरुस्कारों के साथ तीसरी बार नानाजी देशमुख गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। यही नही बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कम्पोजिट विद्यालय हसुड़ी औसानपुर में शिक्षा की आधुनिक अलख जगा रहे सहायक अध्यापक रामकृपाल पासवान को बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार-22 से भी सम्मनित किया गया, जो गाँव के लिए सम्मान की बात रही।
इन्ही वैज्ञानिक सोच के साथ शिक्षा जगत में नई परिपाटी लिखने के लिए शोहरतगढ़ चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने अपनी टीम, बच्चों व शिक्षकों के साथ कम्पोजिट विद्यालय हसुड़ी औसानपुर गये। विद्यालय व्योमिका स्पेस द्वारा स्थापित विक्रम साराभाई स्पेस लैब में दीपक, अभिलाषा, शिवांगी, शाइस्ता, गरिमा, अवंतिका आदि ने इसरो से जुड़े तमाम तथ्यों के साथ-साथ, रॉकेट सैटेलाइट, ग्लोब, टेलिस्कोप, रोबोट, ड्रोन, मानचित्र, ब्रह्मांड दृश्य, नक्षत्रशाला आदि मॉडल के साथ रोबोटिक जोन में विभिन्न प्रकार के रोबोट से परिचय कराया तथा इसरो की वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को मौसम की जानकारी एवं लोकेशन व आने वाले प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी लाइव अपडेट कराया। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग रूम में तथ्यों की जानकारी देते हुए स्कूली बच्चे प्रवक्ता के रूप में नज़र आये, मानो विद्यालय में विज्ञान, तकनीकि व नवाचार से परिचित होने के लिए गए लोग खुद स्कूली बच्चों की तरह वे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे।
स्कूली छात्रा अभिलाषा, शिवांगी, शाइस्ता, गरिमा, अवंतिका द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। सहायक अध्यापक रामकृपाल पासवान सहित विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उन्होंने ने भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का मान बढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक रामकृपाल पासवान को अंगवस्त्र सहित माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के साथ ग्राम प्रधान दिलीप त्रिपाठी के योगदान की जितनी भी सराहना की जाये कम है। ऐसा विद्यालय हर स्थान पर होना चाहिए ताकि भविष्य की पीढ़ी को नया आयाम मिल सकें।
विदित हो व्योमिका स्पेस प्रा0लि0 के सीईओ अन्तरिक्ष वैज्ञानिक गोविन्द यादव व उनकी टीम के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों उ0प्र0, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार व जम्मू कश्मीर राज्योें के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में विज्ञान, तकनीकि शिक्षा व नवाचार की जिज्ञासा को बढ़ाने के लिये अंतरिक्ष लैब के माध्यम से नये भारत को तकनीकि भारत बनाने की तरफ अग्रसर कर रही है।
विद्यालय की नई शिक्षा तकनीकी को लेकर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हलौरा सीमा सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय लेदवा अमरेश कुमार, सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय शोहरतगढ़ उत्तम कुमार त्रिपाठी ने भी अपनी बात कहते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था सभी विद्यालयों में होनी चाहिए। साथ ही हसुड़ी औसानपुर के कम्पोज़िट विद्यालय के अध्यापक व बच्चों से वार्ता की गयी तो इन लोगों ने बताया कि व्योमिका स्पेस प्रा0लि के सीईओ अन्तरिक्ष वैज्ञानिक गोविन्द यादव व उनकी टीम की प्रेरणा से हमारे गाॅव, विद्यालय व शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार व राजकीय पुरस्कारों से जो सम्मानित किया गया है, इससे हम सभी उत्साहित है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक/एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने बेहतर तरीके से किया। इस दौरान अनूप गोस्वामी, पंकज चौबे, महेश कसौधन, के साथ विद्यालय के रामजश निषाद, मनोज कुमार वरुण, रामकृपाल पासवान, मुकेश कुमार गौतम, मनोज कुमार, रामजनम मौर्य, सुनील कुमार भण्डारी, त्रियुगी प्रसाद आदि मौजूद रहे।