ढेबरूआ थाना क्षेत्र के कम्हरिया गाँव में हुई मारपीट प्रकरण में पुलिस की जाँच शुरू, मेडिकल रिपोर्ट के बाद ढेबरुआ पुलिस बढ़ा सकती है धारा

पर्दाफाश न्यूज टीम
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में विगत रविवार को बकरी खरीदने व बेचने को लेकर मारपीट का जलाने का मामला प्रकाश में आया है। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में बकरी के खरीदने व बेचने को लेकर रविवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा शोहरतगढ़ मोती नगर निवासी युवक नसीरुद्दीन उर्फ भोंपू पुत्र राजमन अपने दो साथियों के साथ कम्हरिया गांव में पहुचकर दिनेश पुत्र हरिश्चन्द्र, हरिश्चन्द्र पुत्र प्यारे, रुबी पत्नी रामू को घर आकर जाति सूचक गाली देते हुए मारने पीटने लगे जिससे रुबी पत्नी रामू सिर मे चोट लगने से खून निकल आया और दिनेश, हरिश्चन्द्र को जलाने की कोशिश की गांव वालों के आ जाने पर यह कहते हुए कि मै तुम लोगों को जान से मार दूंगा और वहां से भाग निकले। उक्त घटना की शिकायत दिनेश पुत्र हरिश्चन्द्र ग्राम कम्हरिया थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ने थाना ढेबरुआ पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
तो वही दूसरे पक्ष के नसीरुद्दीन पुत्र राजमन ने भी पुलिस को तहरी दी है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है।तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। दिनेश, हरिश्चन्द्र, रुबी को चोट लगी है मेडिकल जांच कराकर धारा बढ़ाई जाएगी।