शोहरतगढ़ न०पं० कर्मियों ने नवनिर्वाचित चैयरमैन उमा अग्रवाल व उनके पति रवि अग्रवाल से किया शिष्टाचार भेंट, दी शुभकामनाएं

शोहरतगढ़ न०पं० कर्मियों ने नवनिर्वाचित चैयरमैन उमा अग्रवाल व उनके पति रवि अग्रवाल से किया शिष्टाचार भेंट, दी शुभकामनाएं

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ नगर पंचायत के कर्मियों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन उमा अग्रवाल एवं उनके पति रवि अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं दी है। विदित हो कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभी शपथग्रहण नही हुआ है, बावजूद वह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर रणनीति बना रहे है। नगर पंचायत के नीबी दोहनी में जेसीबी द्वारा कुला सफाई का कार्य लोगों के खूब वाहवाही लूट रहा है। इस दौरान लिपिक राजेश त्रिपाठी ,सफाई नायक श्रीनिवास, मुकेश सफाई नायक, कमलेश गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद गुप्त, सूरज निगम, मलखान, दुर्गेश अग्रहरी, गौरव शर्मा, अंकित गुप्ता, मनोज कुमार चौहान, अक्षय कसौधन, रम्भू लाइनमैन, अतुल रावत आदि मौजूद रहे।