अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को लेकर शख्त हुए शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, डिप्टी सीएम व मुख्य चिकित्साधिकारी समेत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र ... 1 दिन पहले जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लिनिक में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की हो चुकी है मौत

अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को लेकर शख्त हुए शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, डिप्टी सीएम व मुख्य चिकित्साधिकारी समेत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र ... 1 दिन पहले जनहित हास्पिटल एण्ड फ्रैक्चर क्लिनिक में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की हो चुकी है मौत

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शुक्रवार को कस्बा स्थित बोरा पेट्रोल पंप के पास जनहित हास्पिटल में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की मौत के मामले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के विरुद्ध विधायक विनय वर्मा ने अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम व मुख्य चिकित्साधिकारी समेत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा कि सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की मिली भगत से नोटिस के। बाद बन्द चल रहे इस अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैंने पूर्व में भी सीएमओ डा.वीके अग्रवाल से शोहरतगढ़ क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को बंद करवाने के लिए कहा था लेकिन अभी भी दर्जनों चौराहों पर कई अस्पताल अवैध रूप से चल रहे हैं। जिससे आए दिन मरीजों की मौत हो रही है। जो कि सीएमओ के साथ-साथ जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने शोहरतगढ़ क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर चल रहे अवैध अस्पतालों को तत्काल बंद करने की मांग की है।

विदित हो शोहरतगढ़ कस्बे में फर्जी चल रहे अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई जबकि वही परिजनों ने जनहित अस्पताल एंड फ्रेक्चर क्लीनिक पर लापरवाही कर हत्या का आरोप लगाया है वही अस्पताल प्रबंधक वा कर्मचारी अस्पताल बंद कर फरार हो गए वहीं परिजन सिद्धार्थनगर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की कर रहे है । महिला की मौत होने के बाद स्वस्थ महकमे पर सवाल खड़ा हो रहा है कुछ दिन पहले अवैध अल्ट्रासाउंड वा अनेक कमियां होने के बाद अस्पताल को शील कर दिया गया था लेकिन वही अस्पताल प्रबंधक वा स्वस्थ विभाग की मिली भगत से अस्पताल संचालित होने के कारण इतनी बड़ी घटना सामने निकल कर आई है ।

धीरे धीरे घटना की सूचना सीएमओ, डीएम समेत स्थानीय विधायक विनय वर्मा को हुई, तब क्या था एसडीएम की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों ने पहले हॉस्पिटल का ताला खुलवाया और हॉस्पिटल का निरीक्षण करने लगी। प्रथम दृष्टया जनहित हॉस्पिटल में मृतक महिला की डिलेवरी कराने की भी बात सामने आ रही है। बहरहाल जनहित हॉस्पिटल एन्ड फ्रैक्चर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है और कई हॉस्पिटलों को नोटिस दी गयी है। एसडीएम प्रदीप यादव ने बताया कि अभियान चलाकर अबैध हॉस्पिटलों के विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी, जिससे इस प्रकार की घटना न घट सके।