चर्चा में आये फिर एक प्रधान, सोसल मीडिया के फ़ेसबुक प्लेटफॉर्म पर खुद ही लगाई पोस्ट, फ़ोटो वायरल

चर्चा में आये फिर एक प्रधान, सोसल मीडिया के फ़ेसबुक प्लेटफॉर्म पर खुद ही लगाई पोस्ट, फ़ोटो वायरल

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

बढनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगडिहवा के ग्राम प्रधान का नाम एक बार फिर सोसल मीडिया पर छाया हुआ है और चर्चा इस बार चर्चा जरा हटकर हैं। जानकरों की माने तो जिस महिला का फोटो वायरल हुआ है, वह उसी गाँव की निवासी है और उसी गाँव की आशा बहू बताई जा रही है। खैर हम वायरल पर आते है, तो मजेदार की बात यह कि जिस महिला के साथ प्रधान का फोटो वायरल हुआ है वह प्रधान महोदय ने विगत 15 मार्च रात्रि में खुद ही अपने फेसबुक आईडी मोहन कुमार पर शेयर किये थे जो खूब चर्चा हो रहा हैं।