मुख्यालय स्थित आवास एवं कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन ने बढ़ाई शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की लोकप्रियता, कहा- लोगों की समस्याओं के निराकरण की होंगी प्राथमिकता

मुख्यालय स्थित आवास एवं कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन ने बढ़ाई शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की लोकप्रियता, कहा- लोगों की समस्याओं के निराकरण की होंगी प्राथमिकता

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

एक पुरानी कहावत है जब कोई आदत दैनिक दिनचर्या में रूटीन में हो जाती है, तो लोगों को उन दिनचर्या रूटीन की सुविधाओं का लाभ मिलता है। इन दिनों शोहरतगढ़ विधायक विनय की सुबह मुलाकाती सिलसिला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को पता है कि जब माननीय जी से मुलाकात करनी होंगी, तो वे कहीं न मिले किन्तु आवास पर जनता दर्शन में मुलाकात में हो सकती है और यही कारण है कि उनके आवास पर लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है।


मुख्यालय स्थित आवास व कैंप कार्यालय में जनता दर्शन व जनता सेवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक विनय वर्मा ने बताया कि आज कार्यालय पर देवतुल्य जनता-जनार्दन से भेंट-मुलाक़ात कर सबका कुशल-क्षेम जाना। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण हेतु आवश्यक सभी पहल किया। कार्यालय में हमारे विधानसभा व जनपद के कई और अन्य सम्मानित जनों की भी उपस्थिति हुई जिनके साथ क्षेत्र का विकास, सामाजिक उत्थान, शिक्षा, रोज़गार, बुनियादी जरुरतें आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा हुई।

इस दौरान मो० तौहिद खान, दिलीप निषाद, राम फेर चौरसिया, अनिल मिश्रा, हियुवा संजय कसौधन, राम लक्षन गिरी, प्रशांत सिंह, रामकुमार, मत्तन निषाद, केशव निषाद, प्रेम चंद चौधरी, विष्णु सिंह, राजेश सिंह, डिम्पल सिंह, घनश्याम, शोभनाथ चौधरी, अश्विनी मिश्रा, विक्रांत सिंह, राजकुमार, फूल सिंह यादव, हरीश वर्मा, महेश चंद्र वर्मा, मो० दानिश, सन्नी उपाध्याय, गोलू यादव, संतोष पासवान आदि मौजूद रहे।