विधायक विनय वर्मा ने नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को अंगवस्त्र प्रदान कर एवं पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, नगर विकास हेतु किया प्रोत्साहित

विधायक विनय वर्मा ने नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को अंगवस्त्र प्रदान कर एवं पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, नगर विकास हेतु किया प्रोत्साहित

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शुक्रवार को शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित चेयरमैन उमा अग्रवाल के प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को अंगवस्त्र प्रदान कर एवं साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। बताते चले कि शुक्रवार को नवनिर्वाचित चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ उनसे मुलाकात करने पहुँचे। उन्होंने विधायक विनय वर्मा को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। जनसम्पर्क कार्यालय पर सुनवाई कर रहे विधायक विनय वर्मा ने उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाकर, अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायक विनय वर्मा के बड़े भाई हरीश वर्मा ने भी उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ के विकास में जहाँ भी जरूरत पड़ेगी, हमेशा तैयार रहूँगा। उन्होंने बेहतर कार्य करने हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।


इस दौरान मुख्य रूप से रामदास मौर्य, हरिराम निषाद, लवकुश धर दूबे, संजय कसौधन, राम उजागिर तिवारी, नीलेश चौधरी, विजय गुप्ता, रत्नेश सोनी, विक्रान्त सिंह, विष्णु सिंह, प्रशान्त सिंह, सनी मद्धेशिया, हरीश वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, विपिन सोनी, पंकज चौबे, रमेश शुक्ला, अभिलाष मिश्रा, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।