शोहरतगढ़ स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर विधायक विनय वर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कस्बा स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करने का भरोसा दिया। इस दौरान लोगों ने उन्हें पत्र सौंपकर अपनी बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह से जनसेवा और क्षेत्र विकास में समर्पित रहना एक असीम अनुभूति एवं अद्वितीय ऊर्जा देती है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक विनय वर्मा को शिकायत के रूप में जो भी पत्र मिलते हैं उनकी एक पत्रावली आदि बनाकर दूसरे दिन सभी विभागों में भेजी जाती है,जिससे शीघ्र लोगों को न्याय मिल सके और उनके समस्याओं का निराकरण किया जा सकें।
इस दौरान नवनिर्वाचित चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, रामदास मौर्य, हरिराम निषाद, लवकुश धर दूबे, संजय कसौधन, ओम प्रकाश जायसवाल, राम उजागिर तिवारी, नीलेश चौधरी, विजय गुप्ता, रत्नेश सोनी, विक्रान्त सिंह, विष्णु सिंह, प्रशान्त सिंह, सनी मद्धेशिया, हरीश वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, विपिन सोनी, पंकज चौबे, रमेश शुक्ला, अभिलाष मिश्रा, मनोज तिवारी समेत संगठन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।